Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

लखनऊ कोर्ट ब्लास्ट LIVE - वकीलों की आपसी रंजिश में हुई बमबारी , पीड़ित ने बताया पूरा किस्सा , सुरक्षा की मांग

अंग्वाल न्यूज डेस्क
लखनऊ कोर्ट ब्लास्ट LIVE - वकीलों की आपसी रंजिश में हुई बमबारी , पीड़ित ने बताया पूरा किस्सा , सुरक्षा की मांग

लखनऊ । यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित वजीरगंज कोर्ट में गुरुवार दोपहर हुए बम धमाकों का सच खुद एक पीड़ित वकील ने मीडिया के सामने रख दिया है । कोर्ट में वकालत करने वाले अधिवक्ता संजीव लोधी ने बताया कि यह हमला उनके ऊपर किया गया है , जिसे जीतू यादव नाम के एक शख्स ने अंजाम दिया है। जीतू यादव ने कोर्ट में उसके ऊपर बम से हमला किया । उसके हाथ में तीन अन्य बम थे । इस हमले में कुछ वकील घायल हुए हैं । बहरहाल , पुलिस ने अधिवक्ता के बयान के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है , वहीं पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट गई है । 

बता दें कि गुरुवार दोपहर लखनऊ की वजीरगंज कोर्ट में अचानक बम धमाकों की आवाज से कोर्ट परिसर हिल गया । धमाकों की आवाज के साथ ही वहां अफरातफरी मच गई , लेकिन बम की आवाज ज्यादा थी लेकिन वह घातक उतने नहीं थे । इस सब के बीच कुछ वकीलों की इस धमाके के कारण चोटिल होने की खबर तेजी से कोर्ट परिसर में फैल गई । लोगों ने घटनास्थल से तीन बम बरामत किए , जो सुतली से बंध हुए थे । शुरुआती दौर में ही खबरें आ गई थी कि ये कोई आतंकी हमला न होकर महज रंजीशन वारदात है ।

इस सब के बाद कोर्ट के अधिवक्ता संजीव लोधी मीडिया के सामने आए । उन्होंने बताया - जीतू यादव नाम के शख्स ने उनके ऊपर बम फेंका । मौके से जिंदा बम मिले हैं । इस हमले में वह तो बाल-बाल बच गए , लेकिन उन्हें जान से मारने की साजिश के तहत हमलावरों ने उनपर तमंचा तान दिया , लेकिन उनके साथी के बीच में आने से वह बच गए । वारदात को अंजाम देने के वाद हमलावर भाग गए।


बहरहाल, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. वकीलों के दो गुट मे विवाद था जिसकी शिकायत बुधवार को एक ग्रुप के वकील ने बार काउंसिल में की थी, जिसकी वजह से विवाद बढ़ा था । 

विदित हो कि वकील संजीव लोधी , जिनपर हमला हुआ है , वह बार काउंसिल के पदाधिकारी हैं । लखनऊ बार एसोसिएशन के संयुक्त मंत्री पर भी जानलेवा हमला हुआ है. आरोप है कि कोर्ट परिसर के अंदर संयुक्त मंत्री पर बम से हमला हुआ। वह आरोपी भी बार काउंसिल का सदस्य बताया जा रहा है । 

Todays Beets: